मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "मास्टर ऑफ लाइफ मैनेजमेंट" पुस्तक का किया विमोचन
Link Title
Link Short URL
Link Long URL
Description:
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने "मास्टर ऑफ लाइफ मैनेजमेंट" पुस्तक का विधानसभा स्थित कार्यालय में विमोचन किया। डॉ. दंतु मुरली कृष्णा द्वारा लिखित यह पुस्तक भगवत गीता की शिक्षाओं पर आधारित है। पुस्तक में युवाओं और छात्रों के लिए जीवन प्रबंधन पर उपयोगी लेख हैं। पुस्तक विमोचन के मौके पर लेखक डॉ. दंतु मुरली कृष्ण की माताजी श्रीमती डॉ. सूर्य कृष्णा भी उपस्थित रही।
Keywords (Tags):
Created by:
JansamparkMP
Created on:
Hits:
468
|